केरल में लगातार दूसरी बार बार सत्ता में वापस आए पिनराई विजयन ने गुरुवार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उनको पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई. शपथ समारोह तिरुवनंतपुरम के सेंट्रल स्टेडियम में कोविड प्रोटोकॉल के साथ हुआ. विपक्षी कांग्रेस नीत यूडीएफ कोरोना की वजह से समारोह में शामिल नहीं हुए. दरअसल, केरल उच्च न्यायालय ने बुधवार को सरकार को निर्देश दिया था कि महामारी के मद्देनजर समारोह में सीमित संख्या में लोग भाग लें. बता दें कि पिनराई विजयन लगातार दूसरी बार केरल के मुख्यमंत्री बने हैं. नई वाम लोकतांत्रिक मोर्चा सरकार ने बड़ी जीत दर्ज की थी और एलडीएफ ने 140 में से 99 सीटों पर जीत हासिल की थी. केरल में दूसरी बार सरकार बनाने वाले पिनराई विजयन के मंत्रिमंडल में 21 मंत्री होंगे.