खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल को गिरफ्तार करने की ख़बरें सामने आ रही हैं। हलांकि अमृतपाल की गिरफ्तारी पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। इससे पहले अमृतपाल के 6 साथियों को पुलिस ने जालंधर के मैहतपुर इलाके में गिरफ्तार किया था। इस बीच पंजाब के कई इलाकों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गयी हैं।
7 जिलों की पुलिस ने बिछाया जाल
जालंधर के महितपुर में पुलिस ने हथियारों के साथ अमृतपाल के समर्थकों को गिरफ्तार किया था। सैकड़ों की संख्या में पुलिस वालों ने इलाकों को छावनी में तब्दील कर दिया था। दरअसल, पुलिस ने पूर्व सूचना के आधार पर पहले से ही घेराबंदी कर रखी थी। पुलिस की तीन टीमें इनका पीछा करने में लगी हुई थी। जैसे ही बाजार में दोआबा अस्पताल के पास अमृतपाल की गाड़ियां पहुंची, पुलिस ने इन्हें घेर लिया। पुलिस ने इन्हें घेर कर लोगों को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि 7 जिलों की पुलिस अमृतपाल सिंह का पीछा कर रही थी।
पुलिस की 100 गाड़ियां लगी थी पीछे
यह गिरफ्तारी अजनाला थाने पर हमले से जुड़े केस में हुई है। पंजाब पुलिस के घेरा डालते ही अमृतपाल खुद गाड़ी में बैठकर लिंक रोड से होते हुए भाग गया, जिसके बाद पुलिस की करीब 100 गाड़ियां उसके पीछे लग गईं। अमृतपाल को जालंधर के नकोदर एरिया से गिरफ्तार करने के लिये पहुंच गये।
सिख संगठनों ने हाईवे किया जाम
अमृतपाल सिंह को आज चार बजे जिले के कस्बा भदौड़ के बैसाखी वाला गुरूघर में धार्मिक समारोह में शिरकत करने आना था। इसी बीच उनके साथियों की गिरफ्तारी के विरोध के चलते कार्यक्रम नहीं हुआ। करीब एक हजार लोगों सहित सिख संगठनों ने भदौड़ मेन हाईवे पर जाम कर दिया। अमृतपाल के समर्थकों की गिरफ्तारी और पुलिस की कार्रवाई का लोग विरोध कर रहे थे।
पंजाब में माहौल तनावपूर्ण, इंटरनेट सेवाएं बंद
अमृतपाल सिंह और उसके समर्थकों पर हो रही कार्रवाई के बाद पंजाब में माहौल तनावपूर्ण है। किसी भी अनहोनी से बचने के लिए पंजाब में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। राज्य के कई जिलों में इंटरनेट सेवाएं कल दोपहर 12 बजे तक के लिए बंद कर दी गई हैं।
पंजाब पुलिस ने की राज्य के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील
पुलिस ने कहा, “सभी नागरिकों से अनुरोध है कि शांति और सद्भाव बनाए रखें. पंजाब पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए काम कर रही है. नागरिकों से अनुरोध है कि वे घबराएं नहीं या फर्जी समाचार या हेट स्पीच न फैलाएं”.
सूत्रों के मुताबिक पंजाब में स्थिति को देखते हुए गृह मंत्रालय लगातार पंजाब सरकार के संपर्क में है. इसके साथ ही राज्य पुलिस की सहायता के लिए केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों की कंपनियों को अलर्ट पर रखा गया है.
पंजाब सरकार की तरफ से बयान आया है, जिसमें कहा गया है:-
सार्वजनिक सुरक्षा के हित में पंजाब के क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र में सभी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, सभी SMS सेवाएं (बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) और वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली सभी डोंगल सेवाएं 18 मार्च (12:00 बजे) से 19 मार्च (12:00 बजे) तक निलंबित रहेंगी.