कोरोबा जिले में बड़े पैमाने पर कोयला चोरी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बाद से IG एक्शन मोड में हैं. उन्होने लोकेशन और संलिप्तता की जांच के आदेश दिए हैं, जानकारी के मुताबिक कोयला खदान में बड़े पैमाने पर कोयले की चोरी की जा रही है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हा रहा है, ये वीडियो कोरबा जिले की एसईसीएल खदान बताई जा रही है, वीडियो की सच्चाई जानने के बाद आईजी रतनलाल डांगी ने 6 बिंदुओं पर जांच करने के आदेश दिए हैं।
बतादें कि बिलासपुर रेंज के तहत SECL की खदान कोरबा और रायगढ़ जिले में संचालित हैं, दोनों जिलों इसकी जांच की जा रही है… हांलाकि वायरल वीडियो पर अधिकृत रूप से जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन कोयला चोरी की वारदात किसी ने तस्वीर में कैद कर ली, .हाल में ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।