देश में कोरोना की दूसरी लहर के जारी है, इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने केवाईसी अपडेट को लेकर ग्राहकों को बड़ी राहत दी है, आरबीआई ने बैंकों और अन्य विनियमित वित्तीय संस्थाओं से कहा कि केवाईसी अपडेट नहीं कराने वाले ग्राहकों के खिलाफ दिसंबर तक कोई दंडात्मक प्रतिबंध न लगाए. भारतीय रिजर्व बैंक कहा है कि बैंकों को उन ग्राहकों के साथ सख्ती नहीं करनी चाहिए, जिन्होंने अभी तक केवाईसी अपडेट नहीं कराया है, आरबीआई ने कहा है कि बैंक ग्राहक 31 दिसंबर तक अपने अकाउंट में केवाईसी डिटेल अपडेट करा सकते हैं।

देश में बढ़ रहे कोरोना से संक्रमण मरीजों की संख्या को रोकने के लिए इन दिनों कई तरह के प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं, ऐसे में बैंक की शाखा जाने की बाध्यता की वजह से ग्राहक अपने बैंक अकाउंट में केवाईसी अपडेट करा पाने में असमर्थ दिख रहे है, आरबीआई की ओर से जारी किए दिशानिर्देशों के बाद अब बैंक अपने ग्राहकों के खिलाफ कोई सख्त कार्यवाही नहीं कर सकते है. दरअसल, बैंक केवाईसी अपडेट नहीं कराने पर अकाउंट को फ्रीज कर सकता है और ऐसे में ग्राहकों को लेन देन करने में भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here