मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने जन्मदिन पर महिलाओं को बड़ी सौगात दी है…भोपाल में उनके जन्मदिन के मौके पर जुंबरी मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया…इस मौके पर बड़ी संख्या में प्रदेश की महिलाएं शामिल हुईं.. मुंख्यमत्री ने प्रदेश की महिलाओं का बड़ी सौगात दी है.. इस दौरान सीएम शिवराज ने ‘लाडली बहना’ योजना की शुरुआत की…इस योजना के तहत जून से महिलाओं को हर माह 1 हजार रुपये मिलेंगे…।

इसे भी पढ़ें-PM मोदी पर विपक्ष का चिट्ठी वार, कांग्रेस ने बनाई दूरी

इस योजना के लॉन्चिंग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं चाहता हूं कि इस योजना में बहनों को कोई समस्या न या परेशानी न हो…सीएम ने मंच में अपने संबोधन में कहा कि बहनों को जो तकलीफें हों भगवान वो सब मुझे दे दे…और घुटनों के बल पर बैठ गए…।

‘लाडली बहना’ योजना की शुरुआत क्यों?- सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे देश में मां-बहन और बेटियों का सम्मान हमेशा रहा है….और उन्हे दुर्गा-लक्ष्मी-सरस्वती का रूप मानते हैं…ऐसे में यदि विष्णु का नाम लेना हो तो लक्ष्मीनारायण और कृष्ण का नाम लेना हो तो राधाकृष्ण, वहीं श्रीराम का नाम लेना हो तो सीताराम कहते हैं… सीएम ने कहा कि कालांतर में हमारी बेटियां भेदभाव का शिकार हुई है।

इसे भी पढ़ें-इमरान की गिरफ्तारी पर असमंजस का माहौल, इमरान बोले- जनता मेरे साथ
बेटा हुआ तो ढोल बजते हैं- सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने देखा कि बेटा पैदा होने पर घरों में कार्यक्रम का आयोजन कराए जाते थे..  ढोल, गीत गाए जाते थे.. लड्डू और मिठाईंया बांटी जाती थी.. यदि बेटी पैदा हुई तो घरों में लोगों का मुंह उतर जाता था…।

इसे भी पढ़ें- शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द! मंत्रियों को 8 नसीहतें

पूर्व की कमलनाथ सरकार पर सीएम शिवराज का वार

सीएम शिवराज ने पूर्व की कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा…उन्होने कहा कि जब कमलनाथ की सरकार आई तो यह योजना बंद कर दी गई….शादी कराने के बाद भी कोई पैसा नहीं दिया गया… ऐसे में मेरी सरकार फिर आई और मुझे लगा कि केवल कन्या विवाह से काम नहीं होगा….जिसके लिए ‘लाडली लक्ष्मी’ योजना बनी…जिसमे तय हुआ कि बेटी पैदा होने पर उसके खाते में 30 हजार रुपये डालेंगे..वहीं लडकी के 21 साल  होने पर उन्हे 1 लाख 18 हजार रुपये दिए जाएंगे… सीएम शिवराज ने कहा कि आज प्रदेश में 44 लाख से ज्यादा लाडली लक्ष्मी हमारे प्रदेश में हैं।
इसे भी पढ़ें- शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द! मंत्रियों को 8 नसीहतें

गर्भवती मजदूर बहनों को 16 हजार रुपये

मंच से मुख्यमंत्री शिवराज ने अन्य कई योजनाओं का भी जिक्र किया.. उन्होने कहा कि लाडली बेटियों को स्कूल जाने के लिए किताबें, यूनिफॉर्म और साइकल की व्यवस्था भी की जाएगी.. उन्होने कहा कि हमने गरीब गर्भवती मजदूर बहन को 16 हजार  रुपये देने की योजना बनाई है…।

इसे भी पढ़ें- 15 बंधक बंधुआ मजदूर मुक्त, जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई…
इमरान की गिरफ्तारी पर असमंजस का माहौल, इमरान बोले- जनता मेरे साथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here