मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री निवास पर लाडली लक्ष्मी उत्सव मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में भोपाल की 1100 लाडली बालिकाएं एवं 500 अभिभावक शामिल हैं। इसके अलावा सीहोर, विदिशा, राजगढ़, एवं रायसेन जिले से 100-100 लाड़ली बालिकाएं भी इस कार्यक्रम में शामिल हुई हैं।
यह भी पढ़ें– कर्नाटक में कांग्रेस ने मुफ्त बिजली समेत कई घोषणाओं का खोला पिटारा
बेटियों पर की गई पुष्प वर्षा
लाडली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम राज्य सरकार की तरफ से प्रतिवर्ष 2 मई को मनाया जाता है। ग्राम पंचायत से लेकर राज्य स्तर तक आज को यह उत्सव मनाया जा रहा है। आज सीएम शिवराज ने फूलों की वर्षा कर बेटियों का स्वागत किया। इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज के अलावा चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर, विधायक कृष्णा गौर समेत अनेक गणमान्य जन मौजूद हैं।
बता दें, इस कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट उपलब्धियां अर्जित करने वाली लाड़ली बेटियों और लाड़ली लक्ष्मी फ्रेंडली पंचायतों को सम्मानित किया जाएगा। लाड़ली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम का संचालन लाड़ली बालिकाओं द्वारा किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें– उत्तर भारत में बारिश: कहीं राहत तो कहीं आफत, कई राज्यों में अलर्ट, चार धाम यात्रा भी प्रभवित
यह भी पढ़ें– बिहार: घर में लगी भीषण आग से 4 मासूमों की दर्दनाक मौत