CM MOHAN YADAV

प्रसिद्ध और निमाड़ के माने जाने संत सियाराम बाबा को बुधवार शाम अंतिम संस्कार किया गया, उनका अंतिम संस्कार टेली भट्टयांन में ही नर्मदा तट पर आश्रम में ही अंत्येष्टि की गई, इस दौरान संत बाबा का दर्शन के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा और करीब 3 किलोमीटर तक लंबी कतारें लग गई।

इस लिंक पर क्लिक करें: 15 दिसंबर को MPPSC राज्य पात्रता परीक्षा, तैयारी लगभग पूरी, 1.21 लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल, कुल 323 होंगे एग्जाम सेंटर

सीएम डॉक्टर मोहन ने दी श्रद्धाजलि

अंतिम सस्कार के दौरान अंतिम यात्रा में प्रदेश के सीएम मोहन यादव पहुंचे, जहां उन्होंने संत सियाराम बाबा को श्रद्धांजलि दी।

सियाराम बाबा होगा गांव का नाम: सीएम  

सीएम मोहन यादव ने कहा कि इस क्षेत्र को धार्मिक पर्यटन के तौर पर विकसित किया जाएगा और बाबा की समाधि स्थल  बनाई जाएगी, साथ ही टेली भट्टयांन गांव का नाम बदलकर सियाराम बाबा किया जाएगा।

विदिशा में सड़क हादसा, ट्रक-बस के बीच भिड़ंत, 27 यात्री घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here