प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के श्री संत ज्ञानेश्वर महाराज पालखी और श्री संत तुकाराम महाराज पालखी मार्ग के फोर लेन का शिलान्यास किया, पंढरपुर को जोड़ने वाला करीब सवा दो सौ किलोमीटर लंबे नेशनल हाइवे का शुभारंभ हुआ है, इसके निर्माण में करीब 1,200 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। पीएम ने इसका उद्घाटन वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया।
इस मौके पर पीएमम मोदी ने कहा कि आज वे भविष्य में पंढरपुर को भारत के सबसे स्वच्छ तीर्थ स्थलों में देखना चाहता हैं, उन्होने लोगों से अपील की है कि जिस संत तुकाराम महाराज पालखी मार्ग का निर्माण होने जा रहा है, उसके किनारे पैदल मार्ग पर दोनों तरफ छायादार वृक्ष जरूर लगाएं और पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध की जाए। उन्होने कहा कि ये मार्ग भगवान विठ्ठल के भक्तों की सेवा और पूरे पुण्य क्षेत्र के विकास का मार्ग बनेंगे।
पीएम मेदी ने कहा कि अतीत पर हमारे भारत पर कई हमले हुए, देश सैकड़ों साल की गुलामी से जकड़ा रहा, प्राकृतिक आपदाएं आईं, चुनौतियां-कठिनाई आई लेकिन भगवान विठ्ठल में हमारी आस्था अनवरत चलती रही।