यूपी में महंत पप्पू गिरी ने कुछ दिन पहले मुख्तार अंसारी के शूटर अंगद राय से अपनी जान को खतरा बताया था। अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है। शूटर अंगद राय की पत्नी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से इस मामले की निष्पक्ष जांच की गुहार लगाई है। अंगद की पत्नी सरिता ने इसे राजनीतिक साजिश करार दिया है।

सांसद अतुल राय पर भी आरोप

दरअसल, अंगद राय की पत्नी सरिता गाजीपुर के भांवरकोल से ब्लॉक प्रमुख रही हैं। सरिता ने सीएम पोर्टल पर किये आवेदन में अपने पति अंगद की जान को खतरा भी बताया है और सुरक्षा की गुहार लगाई। अंगद अपने बड़े भाई केशरी रहे रामनारायन राय की हत्या के साथ ही दो अन्य घटनाओं में जेल की हवा खा चुका है। मुख्तार अंसारी का कभी बेहद खास रहा अंगद राय उर्फ झुल्लन राय की पत्नी ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी को पत्र लिखकर इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। सरिता ने पत्र में लिखा है कि मेरे पति वर्तमान में जमानत पर घर पर सादगी के साथ जीवन व्यतीत कर रहे थे। लेकिन इसी बीच मुख्तार अंसारी और घोसी सांसद अतुल राय मेरे पति को फर्जी मुकदमे फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। इस लिए इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराकर विपक्षी गाना उनके गुर्गों के के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने की कृपा करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here