भारत में पहली बार जम्मू-कश्मीर में लिथियम का बड़ा भंडार पाया गया है, जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में… 59 लाख टन लिथियम का भंडार मिला है.. अब तक भारत लिथियम के लिए दूसरे देशों पर निर्भर है… लिथियम का उपयोग गाड़ी,मोबाइल,लैपटॉप और चार्जेबल बैटरी बनाने में होता है।
इसे पढ़ें- इंदौर निगम बना देश का पहला ग्रीन बॉन्ड , सीएम शिवराज ने दी बधाई…।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को 62वीं सेंट्रल जियोलॉजिकल प्रोग्रामिंग बोर्ड यानी (सीजीपीबी) की बैठक हुई, इस दौरान 15 अन्य संसाधनों की भूवैज्ञानिक रिपोर्ट.. और 35 भूवैज्ञानिक ज्ञापनों की रिपोर्ट संबंधित राज्य सरकारों को सौंपी गई…।इसे पढ़ें- छत्तीसगढ़: नारायणपुर में बीजेपी नेता की हत्या, वारदात के बाद नक्सली फरार…।
ऐसे में 51 खनिज ब्लॉकों में से …5 ब्लॉक सोने से संबंधित हैं.. अन्य ब्लॉक पोटाश, मोलिब्डेनम, बेस मेटल समेत अन्य वस्तुओं से संबंधित हैं, जो 11 राज्यों जम्मू-श्मीर, आंध्र प्रदेश, गुजरात, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, ओडिशा, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना में फैले हुए हैं, इन ब्लॉकों को भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की तरफ से 2018-2019 से अबतक के फील्ड सीजन में हुए कार्य के आधार पर तैयार किया गया है।
इसे पढ़ें- ISRO को मिली बड़ी सफलता, SSLV-D2 का सफल प्रक्षेपण…।
वहीं इनके अतिरिक्त 7,897 मिलियन टन के कुल संसाधन वाले कोयले-लिग्नाइट की 17 रिपोर्टें भी कोयला मंत्रालय को सौंपी गईं.. बैठक में आगामी फील्ड सीजन 2023-24 के लिए… प्रस्तावित वार्षिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया.. और इस पर चर्चा की गई…. 2023-24 के दौरान, जीएसआई ने 12 समुद्री खनिज जांच परियोजनाओं समेत 318 खनिज अन्वेषण परियोजनाओं समेत 966 कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है…इसके लिए उर्वरक खनिजों की खोज पर विशेष बल दिया जा रहा है।
इन्हे पढ़ें-राजस्थान: दौसा में 1000 किलो विस्फोटक बरामद,12 फरवरी को पीएम का दौरा,अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसिया…।
आज यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का शुभारंभ, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन।