संसद के मानसून सत्र में शुरुआत से ही हंगामा देखने को मिला… संसद सत्र के दूसरे दिन भी जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्ष ने भारी हंगामा किया, इस दौरान संसद में कई मुद्दे उठाए गए, इसके चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्रवाई कई बार स्थगित करनी पड़ी,हालांकि विपक्ष लगातार किसान मुद्दे और महंगाई का विरोध कर रहा है,कोरोना मैनेजमेंट और तेल कीमतों पर भी सरकार को घेरने की तैयारी में है, वही किसानों का आंदोलन लगातार आठ महीनों से जारी है, किसान कृष कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं, और दिल्ली बॉर्डर पर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं, इसके विरोध में किसान 22 जुलाई को संसद मार्च की तैयारी में है, इस पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि 22 जूलाई को 200 किसान संसद जाएंगे, सोमवार को भी संसद में किसानों से जुड़ा मुद्दा उठाया गया, विपक्ष मज़बूती के साथ अपनी बात संसद में कर रहा है, इसके चलते संसद भवन के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।