मधुबनी हत्याकांड पर सियासत
RJD नेता तेजस्वी यादव का बयान
सीएम नीतीश कुमार पर साधा निशाना
कहा- अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं नीतीश कुमार
बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से मधुबनी की घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर लिया है. आरजेडी नेता ने कहा कि अभी तक एक भी पुलिस अधिकारी पीड़ित परिवार के लोगों से नहीं मिला है. मुख्यमंत्री अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं. मधुबनी की घटना पर तेजस्वी यादव ने कहा कि लोग मर रहे हैं और मुख्यमंत्री ने अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. नीतीश कुमार अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं. वे अपनी कुर्सी बचाने में लगे हैं. कल मैं मधुबनी जाकर परिवार के लोगों से मिला लेकिन अभी तक एक भी पुलिस अधिकारी परिवार के लोगों से नहीं मिला है. बता दें कि बिहार के मधुबनी जिले में होली के दिन पांच लोगों की हत्या के मामले में अब सियासत उबाल पर है. बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी.