आज एमपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट आ गए हैं। प्रदेश के शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार ने बोर्ड के ऑफिस से रिजल्ट जारी किए। इस बार प्रदेश भर से 10वीं व 12वीं में करीब 18 लाख विद्यार्थी शामिल हुए हैं।

<इमरान खान के पाकिस्तान छोड़ने पर रोक, पत्नी समेत 80 कार्यकर्ताओं पर भी प्रतिबंध/h4>

नमर्दापुरम से बने दो टॉपर

बोर्ड द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार दसवीं की परीक्षा में मृदुल पाल ने टॉप किया है। कक्षा 10 की मेरिट लिस्ट में दूसरे स्थान पर इंदौर की प्राची, सोनी की कीर्ति प्रभा और नरसिंहपुर की स्नेहा लोढी रहीं। वहीं, 12वीं में नर्मदापुरम के नारायण शर्मा ने पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं, छिंदवाडा की मौली नेमा ने कला संकाय में और नर्मदापुरम के ही अनुज कुमार ने कृषि संकाय में टाप किया है।

12वीं का परिणाम 55.28 प्रतिशत

मध्य प्रदेश में इस साल कुल 729426 छात्रों ने मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। इनमें से 727044 छात्रों ने बोर्ड परीक्षा दी और कुल 401366 छात्र 12वीं क्लास में पास हुए हैं। छात्रों का ओवरऑल पास प्रतिशत 55.28% रहा है। 279257 छात्रों ने फर्स्ट डिवीजन में, 121507 छात्रों सेकेंड डिवीजन में और 602 छात्रों ने थर्ड डिवीजन में परीक्षा पास की है।

कूनो नेशनल पार्क से फिर आई दुखद ख़बर, दो चीता शावकों की मौत

10वीं का परिणाम 63.29 प्रतिशत

वहीं बोर्ड की 10वीं क्लास में इस साल ओवरऑल 63.29% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से ज्यादा बेहतर रहा है। लड़कियों को पास प्रतिशत 66.47 रहा है जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 60.26 रहा है।

कूनो नेशनल पार्क से फिर आई दुखद ख़बर, दो चीता शावकों की मौत

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी बधाई

रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर भी देखा जा सकता है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने परिणामों में सफल विद्यार्थियों को बधाई दी है और कहा है कि अगर कोई इन परीक्षाओं में अनुत्तीर्ण हुआ है तो भी निराश होने की जरुरत नहीं है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here