एमपी में किसान कल्याण योजना तहत किश्त
23 अक्टूबर को बैंक खातों में दी जाएगी किश्त
प्रदेश के 77 लाख किसान होंगे लाभान्वित
किसान परिवारों को मिलेगी 1550 करोड़ की धन राशि

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार की तरफ से ‘मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना’ चलाई जा रही है, इसके तहत हर साल किसानों को 4000 की आर्थिक सहायता दी जाती है, ये आर्थिक सहायता हर साल 2000-2000 दो किस्तों में दी जाती है, यह सहायता सभी पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को दी जाती है.

किसान कल्याण योजना के तहत 23 अक्टूबर 2021 यानी शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के 44 जिलों के किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि की राशि डालेंगे, वहीं मुख्यमंत्री भोपाल में प्रतीक स्वरूप कुछ किसानों को सम्मान निधि चेक वितरण कर उनसे संवाद भी करेंगे, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा की शनिवार को सुबह साढ़े 11 बजे किसानों के खाते में 1,550 करोड़ रुपए डाले जाएंगे, इसके पहले एक किस्त अप्रैल में डाली गई थी, अब दूसरी किस्त शनिवार को किसानों के खाते डाली जाएगी।
Post Views: 71