मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान अलीराज पहुंचे, जहां उन्होने मंच से जनता को संबोधित किया, इस दौरान सीएम ने कहा कि वो अलिराजपुर जनता को 7 गांरटी देने आया हूं, उन्होने कहा कि जोबट, अंबुआ विधानसभा क्षेत्र के विकास की गारंटी लेता हूं, सड़क, बिजली, स्कूल, पानी की गांरटी लेता हूं, दूसरी गांरटी आदिवासी बच्चों के लिए बड़े स्कूलों में दाखिला और उनकी कोचिंग फीस हमारी सरकार देगी और तीसरी गांरटी स्वास्थ्य की है, सीएम ने कहा कि 1 लाख़ पदों पर भर्ती करेंगे, राज्य सरकार आबकारी नीति में भी बदलाव करेगी, इससे आदिवासी लोग संवैधानिक तरीके से शराब बना सकेंगे।
Post Views: 60