लोकसभा चुनाव परिणाम से पहले कांग्रेस एक्टिव नजर आ रही है, कांग्रेस ने उज्जैन में मतदगणना के दौरान गड़बड़ी की आशंका जताई है, इस पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने निर्वाचन आयोग को लेटर लिखा है।
पत्र में जीतू पटवार ने लिखा कि लोकसभा चुनाव 2024 में प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है, राज्य में लोकसभा चुनाव का चुनाव 4 चरणों में सम्पन्न हो चुका है, जिसकी मतदगणना बाकि है, इसकी मतगणना 4 जून को की जाएगी, उज्जैन संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार हैं…जो कि वर्तमान विधायक है, उज्जैन प्रदेश के सीएम मोहन यादव का गृह नगर होने के कारण उनके लिए एनकेन प्रकारेण भाजपा के पक्ष में परिणाम लाने के प्रयास किये जाना संभावित है क्योंकि ये उनकी प्रतिष्ठा का प्रश्न है।
दरअसल लोकसभा चुनाव की मतदगणना 4 जून को होगी, कांग्रेस को मतगणना के बीच गड़बड़ी की संभावना लग रही है, उज्जैन लोकसभा सीट पर होने की मतगणना के लिए पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने निर्वाचन आयोग को लेटर लिखा है।
लोकसभा संसदीय क्षेत्र उज्जैन में चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के दबाव में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में खुलकर कार्य किया है, उनके कार्यकर्ताओं का समर्थन किया है एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं को परेशान एवं हतोउत्साहित किया गया है।
मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव की नतीजों से पहले कांग्रेस एक्टिव मोड में है…दरअसल पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा है… और उज्जैन लोकसभा क्षेत्र की मतगणना के दौरान विशेष केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त करने की मांग है…उन्होने लिखा कि सीएम का गृह क्षेत्र होने के कारण बीजेपी अधिकारियों को भावित कर सकती है ,,,,,और उज्जैन बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा का मुद्दा है…।