यूपी में सबसे बड़े माफियाओं में शुमार रहे अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन भी अब माफिया घोषित कर दी गई है। अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद पुलिस की FIR में उमेश पाल शूट आउट केस में नामजद आरोपी और पांच लाख रुपए के इनामी साबिर को शाइस्ता परवीन का शूटर बताया गया है।

यह भी पढ़ें- फिर क्रैश हुआ वायुसेना का लड़ाकू विमान, मकान की छत पर गिरा मिग-21, 4 ग्रामीणों की मौत, पायलट सुरक्षित

धूमलगंज थाने में SO ने दर्ज कराई FIR

दरअसल, प्रयागराज के धूमनगंज थाने के प्रभारी राजेश कुमार मौर्य ने 2 मई को अपने ही थाने में एक FIR दर्ज कराई थी। शाइस्ता परवीन अपने बेटे असद के जिस दोस्त आतिन जफर के घर रुकी थी, उसके घर में छापेमारी के बाद पुलिस ने FIR दर्ज की थी. 15 अप्रैल को अतीक अहमद की हत्या के बाद उसके जनाजे में शामिल होने के लिए 16 अप्रैल को शाइस्ता आतिन जफर के घर पर रुकी हुई थी।

थाना प्रभारी की FIR में लिखा गया माफिया

धूमनगंज थाने के प्रभारी राजेश कुमार मौर्य की FIR में ही शाइस्ता को माफिया बताया गया है। पुलिस को शाइस्ता की तलाश है। उमेश पाल मर्डर केस में शाइस्ता भी आरोपी है। यूपी पुलिस शाइस्ता की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है, लेकिन अभी तक वो पुलिस की पकड़ से बाहर है।

यह भी पढ़ें- अमृतसर में एक और धमाका, स्वर्ण मंदिर के पास दहशत का माहौल, आतंकी एंगल से पुलिस का इंकार

शाइस्ता पर घोषित है 50 हजार का इनाम

शाइस्ता पर उमेश पाल हत्याकांड में साजिश रचने और शूटरों को पनाह देने के आरोप लगे और वह फरार हो गईं। पुलिस ने शाइस्ता को गिरफ्तार करने के लिए 50 हजार का इनाम घोषित किया है।

अतीक ब्रदर्स की हत्या और असद का एनकाउंटर

उमेश पाल हत्याकांड में माफिया के बेटे असद समेत उसके तमाम गुर्गों का नाम सामने आया। अतीक की बेगम शाइस्ता परवीन पर हत्याकांड की साजिश रचने का आरोप लगा। 13 अप्रैल को STF ने असद और शूटर गुलाम को झांसी में मार गिराया। अगले दो दिन बाद 15 अप्रैल को प्रयागराज में कॉल्विन अस्पताल के पास तीन शूटरों ने पुलिस की कस्टडी में रहे माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here