उमेश पाल मर्डर का आरोपी माफिया अतीक अहमद शायद अपने पूरे जीवन के सबसे बड़े दौर से गुजर रहा है. माफिया अतीक ने ये कभी सोचा भी नहीं होगा कि उसको ऐसे दिनों का भी सामना करना पड़ेगा. आज का दिन भी इसी ओर इशारा कर रहा है. इधर कोर्ट में अतीक और उसके भाई अशरफ को कोर्ट ने पुलिस रिमांड पर भेज दिया और उधर उसका बेटा असद अपने साथी गुलाम के साथ एसटीएफ से मुठभेड़ में मारा गया.
ये भी पढ़ें- UP: अतीक के बेटे असद का झांसी में एनकाउंटर, साथी गुलाम भी मारा गया, STF ने अत्याधुनिक हथियार भी बरामद किए
चार्जशीट में दावा अतीक के संबध ISI के साथ
कोर्ट में इन सबके बीच कोर्ट में पुलिस की तरफ से दाखिल चार्जशीट में इस बात का दावा किया गया है, कि अतीक अहमद का सीधा संबंध पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) और आतंकी संगठन ‘लश्कर-ए-तैयबा’ से है. पुलिस ने कोर्ट को बताया कि अतीक ने खुद कबूल किया है कि उसके संबंध ISI एजेंट और लश्कर से हैं जो ड्रोन के जरिये हिंदुस्तान में हथियार भेजता है.
ये भी पढ़ें- बेटे के एनकाउंटर की ख़बर सुन फूट-फूटकर रोया अतीक
‘मेरे पास हथियारों की कोई कमी नहीं’
पुलिस ने कोर्ट में अतीक के हवाले से बताया, …”मेरे पास हथियारों की कोई कमी नहीं है, क्योंकि मेरा सीधा संबंध पाकिस्तान की ISI और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से हैं. पाकिस्तान से हथियार ड्रोन की मदद से पंजाब की सीमा पर गिराए जाते हैं और स्थानीय कनेक्शन उन्हें इकट्ठा करते हैं. फिर ये हथियार जम्मू कश्मीर में मौजूद आतंकियों तक पहुंचाए जाते हैं”.
ये भी पढ़ें- 14 दिन की रिमांड पर भेजे गये अतीक बदर्स, भारी विरोध के बीच कोर्ट से बाहर ले गयी पुलिस, जानिये पल-पल का अपडेट…
3 आरोपी और गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने तीन लोगों को असद की मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इन पर आरोप है कि गिरफ्तार हुए जावेद, खालीद और जीशान ने ही उमेश पाल की हत्या करने में असद मदद की थी. जांच के दौरान खालिद और जीशान ने खुलासा किया कि उमेश पाल की हत्या के बाद उन्होंने असद और गुलाम को पनाह दी.