मध्यप्रदेश में बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम को कोर्ट से जमानत मिल गई है। न्यायाधीश उपेंद्र प्रताप सिंह ने शालिग्राम को जमानत दी है। धीरेंद्र शास्त्री के भाई और उसके साथी राजाराम तिवारी को 25.25 हजार रुपये के मुचलके पर बेल दी गई है। दरअसल, शालिग्राम पर दलित परिवार को धमकाने के साथ.साथ मारपीट करने का आरोप है। इससे पहले कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शालिग्राम और साथी राजाराम तिवारी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया गया। शालिग्राम के वकील शिव प्रताप सिंह ने बताया कि आईपीसी की धारा 294, 323, 506, 427, 336, 25- 27 आर्म्स एक्ट में बेल दी गई है। बता दें कि धीरेंद्र कृष्ण के भाई को वायरल वीडियो में देखा गया कि शालिग्राम के हाथ में पिस्टल है और वह लोगों को धमकाते हुए दिख रहा है। वीडियो की सत्यता की जांच की गई जिसके बाद फरियादी की तहरीर पर पुलिस ने संज्ञान लिया। इसके बाद शालिग्राम पर केस दर्ज किया गया था।