महाराष्ट्र की राजनीति में सुबह से लग रहीं अटकलें सभी को चौका रही थीं। ख़बर ये उड़ी कि NCP नेता और शरद पवार के भतीजे अजित पवार बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं और उनके साथ कई विधायक भी शामिल हैं। लेकिन खुद अजित पवार ने इस ख़बर को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है और इन सभी ख़बरों को महज़ अफवाह बताया है।

यह भी पढ़ें- अतीक हत्याकांड के बाद CM योगी का पहला बयान, बोले- अब कोई भी माफिया किसी को धमका नहीं सकता

यह भी पढ़ें- राजस्थान: कांग्रेस ले रही विधायकों से फीडबैक, पायलट ने किया किनारा, बोले- भ्रष्टाचार पर कोई कार्रवाई नहीं हुई

NCP के साथ हूं और साथ रहूंगा- पवार

अजित पवार ने कहा कि मैं एनसीपी के साथ हूं और एनसीपी के साथ रहूंगा। उन्होंने एनसीपी छोड़ने की अफवाहों को खारिज किया और कहा कि मेरे बारे में फैलाई गई अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है।

‘विधायकों से हस्ताक्षर लेने वाली बात भी अफवाह’

एक अफवाह ये भी उड़ी कि अजीत पवार ने कई विधायकों के हस्ताक्षर ले लिये हैं। लेकिन इसको भी उन्होंने खारिज कर दिया। पवार ने कहा कि मैंने किसी विधायक के हस्ताक्षर नहीं लिए हैं। अब सभी अफवाहें बंद होनी चाहिए।

NCP चीफ शरद पवार ने क्या कहा?

इससे पहले शरद पवार ने भी ऐसी अटकलों को खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा था कि किसी ने भी एनसीपी विधायकों की बैठक नहीं बुलाई है। उन्होंने मीडिया में चल रही रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा था कि इन सभी चर्चाओं का कोई महत्व नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here