महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के 3 दिन बाद भी अब तक सीएम के नाम पर सस्पेंस बरकरार है, वहीं प्रदेश की जनता भी नए सीएम का इंतजार में हैं, इसे लेकर भाजपा जल्द पर्यवेक्षक भेजेगी, जो विधायकों से रायशुमारी करेगी जिसके बाद नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा होगी।
हालांकि सीएम शिंदे ने मंगलवार को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की और उन्हें अपना सीएम पद का इस्तीफा सौंपा, इस दौरान डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार शामिल थे। वहीं शिंदे के इस्तीफे के बाद बीजेपी विधायकों की बैठक बुलाई गई। ऐसे में अगर फडणवीस मुख्यमंत्री बनते हैं तो नई सरकार में पहले की ही तरह दो डिप्टी सीएम होंगे, और NCP अजित पवार और शिवसेना शिंदे किसी नए विधायक का नाम आगे आ सकता है।
26 नवंबर 2024 तक महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल
दरअसल महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर यानी आज तक का ही है, लेकिन नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान अब तक नहीं हो सका और इसकी शपथ की भी कोई तारीख भी तय नहीं की गई है, जब तक नए सीएम के नाम का ऐलान नहीं हो जाता, तब तक एकनाथ शिंदे ही प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री रहेंगे, हालांकि ऐसे उनका कार्यकाल 28 जून 2022 से 26 नवंबर 2024 तक ही है।
मुख्यमंत्री के नाम पर ‘मंथन’
अब तक राज्य का मुख्यमंत्री का नाम तय नहीं हुआ है, अब सवाल यह उठता है कि प्रदेश का नया सीएम शिंदे होंगे या फड़णवीस या फिर कोई अन्य को विधायक दल का नेता चुना जा सकता है। सवाल यह भी है कि मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ या फिर राजस्थान की तरह यहां भी किसी और नेता को मुख्यमंत्री का पद दिया जा सकता है, हालांकि इन तीनों राज्यों में बीजेपी की बहुमत की सरकार है लेकिन महाराष्ट्र में गठबंधन में हैं, जहां सीएम को लेकर कई तरह के सवाल खड़े होना लाजिमी है।
16 साल पहले आज के ही दिन दहली थी आर्थिक राजधानी मुंबई, 26/11 आतंकी हमले में शहीदों को श्रद्धांजलि
मंत्रालय से वोडाफोन-आइडिया को बड़ी राहत, अब नहीं देनी होगी बैंक गारंटी, केंद्र से की थी मांग…
अंडमान जलक्षेत्र से 5 टन ड्रग्स जब्त, अबतक की सबसे बड़ी खेप बरामद, 25 हजार करोड़ रुपये कीमत।
मुरैना में मकान में विस्फोट, मलबे में 3 घर तब्दील, 2 महिलाओं की मौत