महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार तेज
37 हजार के करीब नए केस
नाइट कर्फ्यू का ऐलान

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 36,902 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 112 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से जान चली गई. फिलहाल महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मरीजों का मृत्यु दर 2.04 फीसदी है. अब तक 1,90,35,439 सैंपल्स की जांच की गई है. इसमें से 26,37,735 सैंपल्स (13.86%) की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. प्रदेश में एक्टिव केसों की कुल संख्या 2,82,451 हो गई है.

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 28 मार्च रविवार से महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है. इसके तहत राज्य के सभी शॉपिंग मॉल्स को रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है.
देश में कोरोना की इस लहर का सबसे बड़ा शिकार महाराष्ट्र बना है. यहां पर हर नए दिन के साथ कोरोना के मामले नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. बुधवार को करीब 31 हजार मामले रिकॉर्ड हुए थे, तो बीते दिन ये आंकड़ा 35 हजार को भी पार कर गया.

महाराष्ट्र में गुरुवार को 35952 केस दर्ज हुए, जबकि राज्य में 111 लोगों की मौत हुई. महाराष्ट्र में भी मुंबई सबसे घातक मोड़ से गुजर रही है, जहां एक दिन में 5504 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि 14 लोगों की मौत हुई है. ये लगातार दूसरा दिन है जब मुंबई में 5000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं.

कोरोना की बढ़ती रफ्तार के कारण महाराष्ट्र सरकार सकते में है, यही वजह है कि आधा दर्जन से अधिक शहरों में लॉकडाउन लगा दिया गया है. बीड, नांदेड़ जैसे जिलों में तो एक हफ्ते का संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here