महाराष्ट्र में कोरोना हुआ बेकाबू
पुणे में 3 अप्रैल से 7 दिनों तक नाइट कर्फ्यू
12 घंटे तक रहेगा नाइट कर्फ्यू
देश में लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए महाराष्ट्र के पुणे में 12 घंटे का नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. नाइट कर्फ्यू शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा. पुणे के डिविजनल कमिश्नर सौरव राय ने घोषणा की है कि नाइट कर्फ्यू 3 अप्रैल से अगले 7 दिनों तक लागू रहेगा. किसी भी शहर में लगाए गये नाइट कर्फ्यू में यह सबसे लंबा नाइट कर्फ्यू होगा. बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना एक बार फिर बेकाबू हो चुका है.
सौरव राय ने बताया कि अगले 7 दिनों तक धार्मिक स्थल पूरी तरह बंद रहेंगे और पूजा-पाठ करने पर रोक रहेगी. होटल, बार, रेस्तरां आदि भी बंद रहेंगे. शादी और अंतिम संस्कार के अलावा सभी प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रमों पर पूरी तरह रोक लगा दी गयी है. अंतिम संस्कार में 20 से अधिक लोगों के जुटने की अनुमति नहीं होगी.
राज्य में धार्मिक स्थल पूरी तरह रहेंगे बंद
शादी में 50 लोग हो सकते हैं शामिल
शादियों में भी अधिकतम 50 लोग ही शामिल हो सकते हैं. बता दें कि पुणे में कोरोनावायरस संक्रमण के 61 हजार से ज्यादा एक्टिव मामले हैं. महाराष्ट्र के पुणे, मुंबई और नागपुर जैसे शहरों में लगातार बढ़ रहे मामले सरकार के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. गुरुवार को महाराष्ट्र में 43,000 से ज्यादा नये मामले सामने आने के बाद देशभर में एक दिन में 81,000 से ज्यादा मामले सामने आये हैं.