महाराष्ट्र में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है,कई इलाकों का संपर्क टूट चुका है, रेल यात्रा भी प्रभावित है,
इन दिनों राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश जारी है, बारिश से मुंबई, कोल्हापुर, नागपुर समेत कई जगहों का हाल बेहाल है, सबसे ज्यादा प्रभावित रायगढ़, कोंकण और रत्नागिरी जिले हैं, राहत और बचाव के लिए वायुसेना के साथ एनडीआरएफ की टीमें भी तैनात हैं।
लगातार बारिश से कई जिलों में बाढ़ आ गई हैं, नदियों के उफान से कई रिहायशी इलाकों में पानी भर गया है, लगातार लोगों को बाढ़ग्रस्त इलाकों से सुरक्षित बाहर पहुंचाया जा रहा है
रायगढ़ में भूस्खलन से कई मौतें
रायगढ़ में भूस्खलन की खबरें भी सामने आईं, जिले में पहाड़ों के चट्टान खिसकने से 38 लोगों की मौत हो चुकी है,जबकि 80 से ज्यादा लोगों के लापता होने की खबर है, जानकारी के मुताबिक महाड तहसील के तलाई गांव में हुए हादसे में मृतकों की और संख्या बढ़ सकती है, हालाकि NDRF की टीम राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी है।
भारी बारिश से महाराष्ट्र के कोल्हापुर, रायगढ़, रत्नागिरी, पालघर, ठाणे और नागपुर के कुछ हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। भारी बारिश के बाद शुक्रवार को हुए हादसों में अब तक 57 लोगों की मौत हो चुकी है।
रत्नागिरी जिले के चिपलून में अपरांत हॉस्पिटल में बाढ़ का पानी घुसने से जहां की पावर सप्लाई ठप हो गई, इससे 8 मरीजों की मौत हो गई, ये एक कोविड हॉस्पिटल है और मरने वाले सभी लोग ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे।
सतारा के मीरगांव में 221 लोगों को बाहर निकाला
सतारा जिले के पाटन के मीरगांव गांव से 221 लोगों को बचाया गया है, बारिश से जिले में कई लोगों की मौत हो गयी है।
बता दें कि महाराष्ट्र के कई हिस्सों में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है, जिससे कई हादसे हो चुके हैं,
वहीं राज्य के सीएम ठाकरे ने कहा कि कई जगहों पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, उन्होंने बताया, की लोगों को निकालने और उन्हें दूसरी जगह ले जाने के आदेश दिए गए हैं, कई क्षेत्रों में भूस्खलन की संभावना है।
बता दें कि राज्य के महाबलेश्वर और सतारा जिले में पिछले दो दिनों में भारी बारिश से राज्य के तटीय क्षेत्र के कुछ हिस्सों में, खासकर रत्नागिरि और रायगढ़ जिलों में बाढ़ आ गई है।
परिजनों को मुआवजे का ऐलान
प्रदेश में बारिश से मौतों के मामले में उद्धव सरकार सभी मरने वालों के परिजनों को 5 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की, वहीं हादसों में घायलों के इलाज का पूरा खर्चा राज्य सरकार उठाएगी, इससे पहले रायगढ़ भूस्खलन से मौत पर प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताया था और पीएम रिलीफ फंड से सभी मृतकों के परिजनों को 2- 2 लाख रुपये की राहत देने की घोषणा की थी और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने का ऐलान किया था।
हालाकि इससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है, और लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, इसके चलते कई ट्रेनें रद्द कर दी गई है, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम लागत राहत बचाव कार्य में जुटी है और लोगों को सुरक्षित बाहर पहुंचा रही है।