MAHARASTRA:- गोंदिया जिले में दर्दनाक सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं, जहां से आनन-पानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कैसे और कहां हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक बस भंडारा से गोंदिया जा रही थी, इसी बीच आगे एक बाइक आ गई, इसी बीच चालक को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर पलट गई, घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया , राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी, हालांकि घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जिसके बाद वहां लोगों को भीड़ मौजूद हो गई, वहीं घायल और अन्य लोगों को सुरक्षित निकालने का काम शुरू हुआ और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना पर मुआवजे का ऐलान
इस घटना पर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने गहरा दुख जताया, वहीं प्रधानमंत्री कार्यालय ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से सभी मृतक के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजे देने की घोषणा की है।
- मुख्यमंत्री मोहन यादव का ‘मिशन निवेश’, भोपाल में जर्मन कंपनी ACEDS को सौंपा भूमि आवंटन, कई सेक्टरों में युवाओं को नौकरी के अवसर
- सीएम मोहन यादव का जर्मनी दौरा, दूसरे दिन स्टटगार्ट में उद्योगपतियों से करेंगे वन-टू-वन चर्चा
- देश की आज की बड़ी खबरें, जिस पर बनी रहेंगी नजर:-
- डवा में मशाल जुलूस में भड़की आग, 40 से ज्यादा लोग झुलसे, आतंकी घटना की बरसी पर था कार्यक्रम