महाराष्ट्र के संभाजी नगर में नवरात्रि के मौके पर दो समूह आमने-सामने आ गए, इस दौरान उपद्रवियों ने जमकर हंगामा किया और गाड़ियों में तोड़फोड़ की. बदमाशों ने करीब एक दर्जन से अधिक वाहनों को नुकसान पहुंचाया. इसमें पुलिस की गाड़ियां भी शामिल हैं. इलाके में तनाव के माहौल को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. इसके अलावा रैपिड एक्शन फोर्स भी मौके तैनात कर दी गयी है.

उपद्रवियों ने किया पुलिस पर हमला

जानकारी के मुताबिक, संभाजी नगर के संवेदनशील किराडपुरा इलाके में दो गुटों में टकराव की स्थिति बन गई और कुछ लड़के नारेबाजी करने लगे, जिसके बाद माहौल खराब हो गया. इसके बाद करीब 500 लोगों ने कथित तौर पर पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। पुलिस का कहना है कि मामले को एक घंटे में शांत करा दिया गया। बता दें, जहां उपद्रव हुआ है, वहां भगवान राम का एक प्रसिद्ध मंदिर भी है, जहां रामनवमी पर भारी भीड़ उमड़ने की संभावना थी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हालात सामान्य हैं. किसी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए हम तैयार है.

3500 पुलिस कर्मी के साथ अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात

छत्रपति संभाजी नगर के कलेक्टर आस्तिक कुमार पांडेय ने बताया कि 3500 स्थानीय पुलिस फोर्स तैनात किया गया है. इसके अलावा स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स की 4 कंपनियों को भी डेप्यूट किया गया है. यही नहीं दंगा नियंत्रण बल को भी मौके पर लगाया गया है. कलेक्टर ने कहा कि पल-पल के हालात पर नजर बनाए हुए हैं और इसके लिए 750 सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही हैं. कलेक्टर की निगरानी में हालात पर नियंत्रण रखा जा रहा है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द से इलाके में शांति बहाल हो जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here