महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका लगा है। महाराष्ट्र विधान परिषद की सदस्य (MLC) मनीषा कायंदे ने उद्धव ठाकरे का साथ छोड़ दिया है। वे शिवसेना (शिंदे गुट) में शामिल होने जा रही हैं।

कुछ लोग स्वार्थ के लिए शामिल होते हैं राउत

मनीषा कायंदे के शिंदे गुट में जाने की खबरों पर संजय राउत ने कहा कि कुछ लोग स्वार्थ के लिए पार्टी में शामिल होते हैं और स्वार्थ के लिए पार्टी छोड़ देते हैं। राउत ने कहा मनीषा कायंदे के जाने से पार्टी को कई झटका नहीं लगा है। हमने स्वार्थी लोगों की पहचान करने में गलती की है। अब आगे से इसका ध्यान रखा जाएगा। मैं इस बारें में उद्धव जी से बात करूंगा कि अगर ऐसे लोगों को पार्टी में लेना है तो इन्हें जिम्मेदारी का कोई पद नहीं दिया जाना चाहिए।

शिशिर शिंदे भी छोड़ चुके हैं साथ

बता दें कि इससे पहले शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के पूर्व विधायक शिशिर शिंदे ने शनिवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र में कहा कि एक साल पहले शिवसेना (यूबीटी) का उपनेता नियुक्त किए जाने के बावजूद उन्हें कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई।

शिंदे ने कहा कि पिछले छह महीने में ठाकरे से मिलना “असंभव” हो गया था। शिवसेना के तेजतर्रार नेता शिंदे 1991 में चर्चा में आए थे जब उन्होंने पार्टी कार्यकर्ता के तौर पर कुछ अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर भारत-पाकिस्तान मैच रोकने के लिए मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच खोद दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here