महाराष्ट्र में लंबे विचार मंथन के बाद महायुति गठबंधन की प्रदेश में सरकार बन चुकी है। बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, राज्य में एक सीएम, दो डिप्टी सीएम का शपथ ग्रहण समारोह हुआ, देवेंद्र फडणवीस बीजेपी विधायक दल के नेता चुने गए और महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के पद की शपथ ली।
दरअसल पहले बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद की शपथ ली जिसके बाद शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे और NCP के अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली, जिन्हें प्रदेश के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने शपथ दिलाई इस दौरान इन्होंने मराठी भाषा में शपथ ली
देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार बने मुख्यमंत्री
राज्य में देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार प्रदेश में मुख्यमंत्री पद की बागडोर संभाल रहे हैं, इससे पहले वे 2014 से 2019 तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे हैं, जबकि 2019 में कुछ समय के लिए सीएम पद पर रहे, इस दौरान अजित पवार डिप्टी सीएम थे।
समारोह में में कौन हुआ शामिल ?
इस मौके पर कार्यक्रम में कई दिग्गजों ने शिरकत की, इस समारोह में पीएम मोदी शामिल हुए, हालांकि शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पीएम मोदी ने NDA शासित राज्यों के सभी सीएम से भी मुलाकात की, वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत NDA शासित राज्यों के तमाम सीएम और डिप्टी सीएम और नेताओँ ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया, साथ ही कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।
शपथ से पहले ‘शिंदे’ ने दी ‘बालासाहेब’ को श्रद्धांजलि
हालांकि शपथ ग्रहण समारोह से पहले एकनाथ शिंदे ने अपने गुरु बालासाहेब ठाकरे को श्रद्धांजलि दी और प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन
दरअसल गुरुवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन राज्य की राजधानी मुंबई के आज़ाद मैदान में किया गया था। मुंबई के इस ऐतिहासिक मैदान में हजारों की संख्या में दिग्गज मौजूद रहे। जहां पीएम मोदी, NDA शासित राज्यों के सीएम और यूनियन मिनिस्टर ने शिरकत की, इस मौके पर कई नामी कलाकार और हस्तियां भी शामिल हुए।
बीजेपी विधायक दल की बैठक में फैसला
शपथ से एक दिन पहले बुधवार को भाजपा विधायक दल की बैठक हुई थी, बैठक में देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुना गया, हालांकि राज्य में बीजेपी की शानदार जीत का श्रेय भी फड़णवीस को ही जाता है।
फडणवीस ने नागपुर दक्षिण-पश्चिम सीट से लड़ा था चुनाव
2024 के विधानसभा चुनाव में देवेंद्र फडणवीस नागपुर साउथ वेस्ट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्होंने करीब चालीस हजार वोटों में जीत दर्ज की है, और कांग्रेस प्रत्याशी प्रफुल्ल विनोदराव गुधाड़े को चुनाव में हराया।
महायुति गठबंधन की शानदार जीत
दरअसल देवेंद्र फड़णवीस कार्य और कुशल रणनीति के तौर पर जाने जाते हैं, जिस कारण प्रदेश की 288 सीटों में से भाजपा ने 149 सीटों में ही चुनाव लड़ा था और 132 सीटों पर जीत दर्ज की है, जिसके बाद महायुति के घटक दल में शामिल शिंदे गुट की शिवसेना को 57 और अजित पवार की NCP को 41 सीटें मिली, इनमें से महायुति गठबंधन को कुल 235 सीटें मिली थी।
कोटा में नदी में मिले 4 मृतक मगरमच्छ, वन्यजीव कार्यकर्ताओं की बढ़ी चिंता