महाराष्ट्र के जलगांव दर्दनाक ट्रेन हादसा हो गया, जहां ट्रेन की चपेट मे आने से 13 लोगों की मौत हो गई, हादसे में कई घायल हो गए, यह घटना पचोरा रेलवे स्टेशन के पास की है, जब पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन खड़ी थी, तभी आग की अफवाह फैल गई, तभी ट्रेन में अफरा तफरी का माहौल हो गया।
इसी बीच इस ट्रेन के सवार यात्री नीचे उतर गए, तभी दूसरी पटरी से आ रही तेज रफ्तार कर्नाटक एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में कई यात्री आ गए, जिसमें 12 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।