नोएडा के सेक्टर-120 की एक सोसाइटी क्लियो काउंटी में नौकरानी को पीटने का मामला सामने आया है, नौकरानी को पीटने का आरोप उसी की मालकिन पर लगा है, पीड़िता की उम्र महज 20 साल बताई जा रही है, इस मामले से जुड़ा CCTV वीडियो सामने आया है, जिसके आधार पर FIR दर्ज की गई है।

पीड़िता का आरोप हैं मालकिन काम के नाम पर शेफाली उसके साथ मारपीट करती थी, वीडियो में शेफाली नाम की महिला नौकरानी को जबरदस्ती खींचती हुई दिख रही है, जिसमे पीड़ित अनीता लिफ्ट से बाहर आने से इनकार करती है तो महिला अपनी पूरी ताकत के साथ उसे खींचती है, वहीं अनीता का एक दूसरा वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उसके पूरे शरीर पर चोट के निशान हैं, फिलहाल पीड़िता की शिकायक पर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है, साथ ही पीड़िता का मेडिकल कराया गया, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

खिलाड़ियों पर शिवराज सरकार मेहरबान, विजेता को मिलेगी बड़ी नियुक्ति

जानकारी के मुताबिक मामला थाना फेज-3 का है, आरोपी महिला का नाम शेफाली कौल है, अनीता यहां घरेलू सहायिका के तौर पर काम कर रही थी, पीड़िता को शेफाली कौल ने बंधक बनाया था और उसके साथ मारपीट किया करती थी, घटना की सूचना मिलते ही थाना फेज-3 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, मामले में पुलिस और सबूत जुटा रही है, जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

दिल्ली: राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर 9 दिन का ब्रेक, अब 3 जनवरी से शुरू होगी यात्रा

दरअसल तस्वीरों में नौकरानी मालकिन के सामने हाथ जोड़ रही है, इसके बावजूद भी महिला उसे जोर-जबरदस्ती पीटकर लिफ्ट में ले जाती है, पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी घर आना चाहती है लेकिन उसकी मालकिन उसे आने नहीं देती, कई दिनों से उसे घर में कैद कर रखा है, जब पीड़िता बाहर निकलना चाहती थी तब मालकिन ने उसके साथ जबरन मारपीट करती है और काम कराने के लिए मजबूर करती थी।

दरअसल नोएडा में ये कोई पहला मामला नहीं है, इसके पहले भी ऐसी खबरें सामने आ चुकी हैं, जिनमें घरेलू सहायकों को मारा-पीटा गया, प्रताड़ित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here