बंगाल की CM ममता बनर्जी लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर हैं… सीएम ममता ने कहा की केंद्र माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर को प्रभावित में जुटा है..लेकिन असफल होने के बाद अब उसे प्रभावहीन करने की कोशिश कर रही है, सीएम ने कहा- मैं इसकी निंदा करती हूं,. वे ट्विटर को नियंत्रित नहीं कर सकते, वे मुझे नियंत्रित नहीं कर सकते, इसलिए मेरी सरकार को भी प्रभावहीन करने की कोशिश कर रहे हैं, बतादें कि सोशल मीडिया साइट ट्विटर का भारत में कानूनी सुरक्षा कवच देश के सूचना प्रौद्योगिक नियमों का अनुपालन नहीं करने और नए दिशानिर्देश के तहत अधिकारियों की नियुक्ति नहीं करने से छिन गया है, अब तीसरे पक्ष की गैर कानूनी सामग्री की वजह से ट्विटर पर भी भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत कार्रवाई की जा सकती है