सीएम ममता का शुभेंदु पर निशाना
कहां- खेला अब अच्छे से होगा
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी रविवार को नंदीग्राम में चुनाव प्रचार करने पहुंचीं,इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए शुभेंदु अधिकारी और उनके पिता पर निशाना साधा, ममता ने कहा कि बाप-बेटे की मदद के बिना नंदीग्राम आंदोलन के दौरान पुलिस नहीं घुस पाती. इस दौरान उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह पर भी हमला बोला. बता दें कि ममता ने नंदीग्राम के बिरुलिया में रविवार को वहीं रैली की जहां उनको हाल ही में चोट लगी थी,ममता बनर्जी ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि उस दौरान जिन सीपीएम के लोगों ने हत्या की, वो आज बीजेपी में शामिल होकर घूम रहे हैं,भवानीपुर से चुनाव लड़ती तो मुझे कुछ नहीं करना पड़ता, लेकिन मैं नंदीग्राम के लोगों के जमीन के आंदोलन को नमन करने के लिए यहां से खड़ी हुई हूं,सीएम ममता ने नंदीग्राम में कहा कि आपकी मिट्टी को प्रणाम करने के लिए यहां आई हूं. मैं यहीं की भूमिकन्या हूं और तुम मुझे बाहरी बोलते हो, शर्म नही आती, ममता ने आगे कहा कि जब उन्होंने शुभेंदु अधिकारी के पिता को यूपीए सरकार के दौरान केंद्रीय मंत्री बनाया था, तब शुभेंदु नाराज हो गए. शुभेंदु इसलिए नाराज हुए कि उनकी जगह मुझे क्यों नहीं मंत्री बनाया. ममता ने कहा कि वह नंदीग्राम आंदोलन के दौरान 2 हफ्ते तक अपने घर से नहीं निकले थे,