पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के छोटे भाई असीम बंदोपाध्याय का कोरोना से निधन हो गया. असीम बंदोपाध्याय कोरोना से संक्रमित थे. जिसके बाद शनिवार सुबह उनका निधन हो गया. जानकारी के मुताबिक उनका उपचार कोलकाता के मेडिका सुपरस्पेशिलिटी अस्पताल में चल रहा था. शनिवार सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके के बाद उनका निधन हो गया. कोलकाता के मेडिका सुपरस्पेशिलिटी हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. आलोक रॉय ने जानकारी देते हुए बताया कि ममता बनर्जी के छोटे भाई असीम का अस्पताल में इलाज चल रहा था. शनिवार सुबह असीम बंदोपाध्याय ने आखिरी सांस ली. इस बीच पश्चिम बंगाल सरकार ने 16 मई से 31 मई तक कंप्लीट लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है. बंगाल में कोरोना वायरस का कहर जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, राज्य में कोरोना वायरस के कुल 131792 एक्टिव मामले हैं. यहां अब तक 12993 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है और करीब 950017 लोग ठीक हो चुके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here