पश्चिम बंगाल की राजनीति में भारी उथल-पुथल के बीच सीबीआई की अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित कर लिया है. बता दें कि टीएमसी के दो मंत्रियों समेत चार नेताओं को गिरफ्तार करने के बाद वहां राजनैतिक भूचाल मच गया है. टीएमसी नेताओं की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई कार्यालय के बाहर टीएमसी के कार्यकर्ता भारी संख्या में विरोध प्रदर्शन किया गया. इस मामले में सीबीआई अदालत में हो रही सुनवाई पूरी हो गई है. वहीं छह घंटे सीबीआई दफ्तर के बाहर धरने पर बैठी सीएम ममता बनर्जी ने बाहर निकलने पर ज्यादा कुछ न बोलते हुए इतना कहा कि मामले में अदालत फैसला सुनाएगी.