File

विपक्षी दलों की बैठक से एक दिन पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पटना पहुंचकर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव से मुलाकात की। ममता ने लालू से प्रदेश के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आवास पर मुलाकात की।

इससे पहले बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पटना एयरपोर्ट पर पहुंची थीं। पटना में कल (23 जून को) होने वाली बैठक को लेकर ममता बनर्जी उम्मीद जताई है कि विपक्ष की बैठक रचनात्मक होगी। उन्होंने कहा कि देश को ‘आपदा’ से बचाने के लिए अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराना होगा।

यह भी पढ़ें- भारत का GE एयरोस्पेस के साथ ऐतिहासिक समझौता, अब भारत में ही बनेंगे फाइटर जेट इंजन

विपक्ष की महाबैठक से पहले छिड़ी पोस्टर वॉर

लालू-ममता की मुलाकात बिहार में विपक्षी एकता की बैठक से पहले ही पटना में पोस्टर वॉर जारी है। पटना की गलियों में जगह-जगह पोस्टर लगे हैं। इनमें भारतीय जनता पार्टी का नाम लिखा हुआ है।

यह भी पढ़ें- दुनिया का एक ऐसा देश, जहां खानी पड़ती है मिट्टी की रोटियां, जानिये आखिर क्यों है ऐसा?

इनके माध्यम से नीतीश कुमार समेत विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा गया है। एक पोस्टर में विपक्षी दलों को ‘ठग्स’ तक करार दिया गया है।

एक पोस्टर में सभी विपक्षी नेताओं की तस्वीर है। जिसमें लिखा है परिवारवाद और भ्रष्टाचार में डूबी पार्टियों का महासम्मेलन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here