पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कोलकाता के रेड रोड पर ईद की नामाज के अवसर पर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. ममता बनर्जी ने कहा, ” हम लोग जान दे देंगे, लेकिन एनआरसी नहीं करने देंगे. हम दंगा नहीं चाहते हैं. हम शांति चाहते हैं. देश का टुकड़ा नहीं करना चहाते हैं, जो लोग देश का टुकड़ा करना चाहते हैं. हम जिंदगी दे देंगे, लेकिन देश का टुकड़ा करना नहीं देंगे. आप शांति से रहें.” उन्होंने कहा कि हम गद्दार पार्टी-एजेंसी से लड़ने को तैयार हैं.

उन्होंने कहा, “हम गद्दार पार्टी, एजेंसी के साथ लड़ने के लिए तैयार हैं, लेकिन सिर झुकाने के लिए तैयार नहीं है. एक साल बाद चुनाव है. आदमी बाहर में काम करता है. 2024 के चुनाव में सभी को आना चाहिए. लोकतंत्र चला जाएगा, तो सभी चला जाएगा. संविधान और इतिहास बदला जा रहा है.”

ये भी पढ़ें- रमजान समाप्त, पूरे देश में धूमधाम से मना ईद का त्योहार, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी बधाई

ये भी पढ़ें- …तो गर्वनर रहते हुए क्यों चुप रहे सत्यपाल मलिक? बोले गृ​हमंत्री अमित शाह

NRC को लागू होने नहीं दूंगी- ममता

ममता बनर्जी ने आगे कहा कि अगर लोकतंत्र चला जाएगा तो सब कुछ चला जाएगा। आज वो संविधान को बदलने की कोशश कर रहे हैं। वे इतिहास बदल रहे हैं। वे एनआरसी लेकर आए है, लेकिन मैने उनसे कहा है कि मैं उन्हें ऐसा नहीं करने दूंगी।

क्या AIMIM की तरफ था इशारा ?

सियासी बयान देते हुए ममता ने ये भी कहा कि कोई बीजेपी से पैसा लेता है और कहता है कि हम मुस्लिम वोट बांट देंगे। मैं उनसे कहती हूं कि उनमें मुस्लिम वोटों को बीजेपी के लिए बांटने की हिम्मत नहीं है।

CM योगी पर निशाना!

पश्चिम बंगाल की सीएम ने कहा अल्लाह से दुआ करो, इसी हिम्मत रोक दो, इसकी दादागिरी रोक दो। कहता है ठोक दो ठोक दो, क्या ठोक कर ठोक करते हैं, अगर हम साथ आ गए तो आपकी कुर्सी गिर जाएगी। ठोक दो-ठोक दो चला जाएगा। अगले साल जब हम यहां मिलेंगे, तो मैं उस कुर्सी पर बदलाव लाकर ही आऊंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here