प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने एक मजबूत विपक्ष नेता खड़ा करने को लेकर रस्साकशी जारी है। कांग्रेस जहां राहुल गांधी को मोदी के सामने खड़ा करने में लगी हुई है, वहीं दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राहुल गांधी के नेतृत्व पर ही सवाल उठा दिये हैं। ममता ने कहा कि राहुल गांधी अगर विपक्ष का चेहरा होते हैं तो इससे बीजेपी को फायदा होगा।

‘राहुल बने विपक्ष के नेता तो पीएम मोदी अजेय’

दरअसल, ममता बनर्जी मुर्शीदाबाद के टीएमसी कार्यकर्ताओं सं​बोधित कर रही थीं। इसी बैठक में ममता ने राहुल गांधी के नेतृत्व पर सवाल खड़े किए हैं। ममता ने कहा कि “अगर राहुल गांधी विपक्ष का चेहरा हैं तो कोई भी पीएम मोदी को खराब नहीं कह पाएगा। राहुल खुद मोदी के सबसे बड़े…ज्यादा कुछ नहीं कह रहे, लेकिन आप समझ सकते हैं’। साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विपक्ष के लीडर बने रहे तो नरेंद्र मोदी को कोई नहीं हरा सकता”।

राहुल के बहाने बीजेपी पर निशाना

ममता ने राहुल गांधी के बहाने बीजेपी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा- BJP नहीं चाहती कि संसद चले। क्योंकि वो राहुल गांधी को नेता बनाना चाहती है। राहुल गांधी, नरेंद्र मोदी की सबसे बड़ी TRP हैं. नहीं तो कभी किसी ने देखा है कि बाहर विदेश में किसी ने कुछ कहा, उसको लेकर यहां पर बवाल हो रहा है।

गैर-कांग्रेसी गठबंधन बनाने के संकेत

राहुल गांधी पर टीएमसी सुप्रीमो की टिप्पणी कांग्रेस और भाजपा दोनों से दूर रहने की घोषणा के ठीक दो दिन बाद आई है। टीएमसी की ओर से संकेत दिए गए हैं कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले ममता अन्य क्षेत्रीय दलों के साथ बातचीत कर सकती हैं। उन्होंने गैर-कांग्रेसी गठबंधन बनाने के भी संकेत दिए हैं। टीएमसी ने यह भी कहा कि कांग्रेस विपक्ष की ‘बिग बॉस’ नहीं है।

कांग्रेस के विरोध मार्च से TMC थी दूर

इसके अलावा संसद के बजट सत्र के दौरान कांग्रेस ने कई अन्य दलों के साथ मिलकर अडानी मामले में जेपीसी की मांग को लेकर मार्च निकाला था, लेकिन टीएमसी (TMC) इस विरोध प्रदर्शन में शामिल नहीं हुई थी। टीएमसी ने अलग से संसद परिसर में विरोध जताया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here