प्रदेश में महिलाओं से छेड़छाड़ का मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं…ऐसा ही ताजा मामला इंदौर से सामने आया है, यह मामला टंट्या मामा भील चौराहे का है, जहां महिला बीच सड़क पर मनचले युवक की जमकर धुनाई कर रही है, महिला का आरोप है कि वो स्कूटी से जा रही थी, इसी बीच युवक ने उसका 6 किलोमीटर तक पीछा किया, पता पूछने के बहाने युवती पर अश्लील कमेंट भी किया, जिससे गुस्से में आकर महिला ने उसे रोका और ले दनादन धुनाई शुरू कर दी, इसी दौरान युवक ने भीड़ को देख बाइक और बैग छोड़कर मौके से फरार हो गया।