मणिपुर में आरक्षण के विरोध में भड़की हिंसा के बाद तनाव में थोड़ी कमी देखने को मिल रही है. पिछले दो दिनों में भारी हिंसा के बीच 54 लोगों को अपनी जान भी गवानी पड़ गई. वहीं, कई लोग घायल हो गए हैं. कर्फ्यू के बाद आज दोपहर बाद से दुकानें और बाजार भी खुलते देखे गए और सड़कों पर गाड़ियों की आवाजाही भी फिर से शुरू हो गई है.
हलांकि सुरक्षा में फिलहाल कोई ढील नहीं बरती जा रही है. कई इलाकों में अभी भी भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात हैं. इस बीच केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजीजू का बयान सामने आया है. उन्होंने हिंसा को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि सरकार इसलिए सभी जरूरी और संभव कदम उठा रही है. इससे पहले शुक्रवार को भी चुराचंदपुरा से 4 और लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई थी.
राजस्व कर साहयक की भी हत्या
जानकारी के मुताबिक इन चार लोगों की मौत उस वक्त हुई जब सुरक्षा बल इलाके से मेइती लोगों को रेसक्यू कर रहे थे. इसके अलावा इंफाल में एक टैक्स असिस्टेंट लेमिनथांग हाओकिप की भी हत्या कर दी गई है. राजस्व विभाग की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है.
13 हजार लोगों को किया रेस्क्यू
बता दें, मणिपुर में स्थिति को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर सेना की तैनाती की गई है. सुरक्षाबल लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं. 13 हजार से ज्यादा लोगों को संवेदनशील इलाकों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. उनके रहने खाने का इंतजाम भी किया गया है.
वहीं दूसरी ओर कई लोग ऐसे थे जो बिगड़ते हालातों को देखते हुए रातों रात घर से भागने को मजबूर हो गए. कई लोग ऐसे हैं जो हिंसा भड़कने के बाद पिछले दो दिनों से घरों में बंद थे.
इस हिंसा की चपेट में आए कुछ लोगों के मुताबिक थोड़ी देर तक उन्हें समझ ही नहीं कि उनके साथ क्या हो रहा है. बाद में अहसास हुआ कि उनके घरों पर भीड़ ने हमला किया है. इस दौरान पत्थरबाजी की गई और घरों को जलाने की कोशिश भी की गई.
हिंसा की मुख्य वजह
बताते चलें, ये पूरा बवाल गैर आदिवासी समुदाय मैतेई को शेड्यूल कास्ट में शामिल किए जाने की मांग से जुड़ा हुआ है. आदिवासी समुदाय मैतेई समुदाय की इस मांग का विरोध कर रहा है. इस मामले में हिसा उस तब भड़की जब मणिपुर हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को मैतेई समुदाय की मांग पर विचार करके 4 महीने के अंदर सिफारिश भेजने के लिए कहा. इसी फैसले के बाद कुकी यानी आदिवासी समुदाय और मैतेई यानी गैर आदिवासी समुदाय के बीच हिंसा शुरू हो गई.
यह भी पढ़ें- मोस्ट वांटेड खालिस्तान आतंकी परमजीत सिंह पंजवड़ की मौत, पाकिस्तान में बाइक सवारों ने बरसाई गोलियां