दिल्ली शराब नीति केस में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया जेल में बंद हैं, आज सुप्रीम कोर्ट में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई, वहीं जमानत याचिका पर SC ने सीबीआई और ईडी को नोटिस जारी किया है, दरअसल मनीष सिसोदिया ने दोनों जांच एजेंसियों के दर्ज केस में जमानत की मांग की है, दरअसल शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने मनीष सिसोदिया पर मामला दर्ज किया है, जबकि सीबीआई ने भ्रष्टाचार के मामले में मुकदमा दर्ज किया है, अब मामले की अगली सुनवाई 29 जुलाई को होगी।
हालांकि दिल्ली शराब नीति को अब रद्द किया जा चुका है, जिसमें हुए तथाकथित घोटाले के आरोप में मनीष सिसोदिया जेल में बंद है, वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी इस केस जेल में हैं, वहीं राज्यसभा सांसद संजय सिंह मामले में जेल जा चुके हैं।