दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक के बाद एक रिमांड के बाद वो लगातार जांच में उलझते जा रहे हैं। शुक्रवार को ED की रिमांड खत्म होने पर उनको दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था। पहले सुनवाई के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित कर लिया था। लेकिन थोड़ी ब्रेक के बाद कोर्ट उनको फिर से ED की रिमांड पर भेज दिया।

कोर्ट ने ED को 5 दिन की रिमांड दी

दिल्ली की शराब नीति मामले को लेकर CBI के बाद ED ने सिसोदिया की कस्टडी बढ़ाने की मांग की थी, जिसे लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट ने फैसला सुना दिया है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने सिसोदिया की रिमांड बढ़ाने का फैसला किया है। सिसोदिया को 5 दिन और ED की कस्टडी में रहना होगा। बता दें कि सिसोदिया पिछले 7 दिन से ED के ही रिमांड पर थे। ED ने सिसोदिया पर गंभीर आरोप लगाते हुए अदालत से 7 दिन की रिमांड बढ़ाने की मांग की थी।

घर खर्च के लिए सिसोदिया ने किये चेक पर हस्ताक्षर

कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को अपने परिवार के खर्च के लिए चेक पर हस्ताक्षर करने की अनुमति दी। कोर्ट ने सिसोदिया के परिवार के लिए 40 हजार रुपये और उनकी पत्नी के मेडिकल के लिए 45 हजार रुपये के चेक पर हस्ताक्षर करने की अनुमति दी है।

कोर्ट में ED की दलील

सूत्रों के मुताबिक, ED की ओर से पेश हुए वकील ने अपनी दलीलें देते हुए सिसोदिया पर गंभीर आरोप लगाए। ED ने कहा कि सिसोदिया ने अपना फोन नष्ट कर दिया था। ED ने कोर्ट से सिसोदिया की 7 दिन की रिमांड बढ़ाने की मांग की थी। ED ने कहा कि सिसोदिया ने अपना फोन नष्ट कर दिया था, इसलिए उनसे फिर से पूछताछ करने की जरूरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here