रतलाम में शादीशुदा प्रेमी युगल की फांसी लगाकर आत्महत्या का मामला सामने आया है…जानकारी के मुताबिक दोनों पहले से ही शादी-शुदा थे…और 8 दिन पहले घर-परिवार छोड़कर झोपड़ी में रहने लगे थे…जहां दोनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मामला पिपलौदा थाना क्षेत्र के बड़ौदा गांव का है, यहां मृतक युवक और महिला के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था, दोनों घर से भागकर अलग झोपड़ी में रह रहे थे और दोनों ने खुदकुशी कर ली, वहीं शवों को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कराया गया, जिनके दो-दो बच्चे भी हैं।
जानकारी के मुताबिक परिवार ने इन्हें स्वीकार नहीं किया था, जिसके बाद उन्होंने ऐसा कदम उठाया होगा, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।