Rajkot Men Aag
Major fire in game zone in Rajkot

राजकोट में गेम जोन में भीषण आग लग गई, इस हादसे में 28 लोगों की मौत हो गई, इम मृतकों में 12 बच्चे भी शामिल हैं, घटना से आसपास के इलाके में अफरा तफरी का माहौल है, सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई, आग से धुएं का गुबार एक किलोमीटर तक नजर आया, हादसे में मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है।

कहां लगी आग ? (Where did the fire start?)

यह आग एक टीआरपी गेम जोन में लगी है जिससे गेम जोन पूरी तरह से जलकर खाक हो गया, यह गेम जोन एक टीन शेड के नीचे चल रहा था, दरअसल स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों में बड़ी तादात में बच्चे यहां आते हैं, यह घटना तब घटी जब बड़ी संख्या में बच्चे मौजूद थे और गेम्स का मजा ले रहे थे, तभी अचानक तेज आग भड़की, हादसे में बच्चो समेत 28 लोगों ने दम तोड़ दिया। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पूरा गेम जोन धूं-धूं कर जलता नजर आ रहा है, आग की लपटें बढ़ता देख दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची।

कैसे लगी आग (How did the fire start?)

हालांकि आग कैसे लगी अबतक इसका खुलासा नहीं हो सका है, वहीं आग राहत-बचाव कार्य जारी है, घटनास्थल पर तेज हवाएं चल रही थी, जिससे दमकल विभाग को आग बुझाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

गेम जोन में आग कैसे लगी? अब तक इस मामले की सूचना नही है, स्थानीय पुलिस प्रशासन वजह जानने का प्रयास कर रहा है, लापरवाहों पर सख्त कार्रवाई आदेश दिए गए हैं।

बेमेतरा में एक बारूद फैक्ट्री में धमाका, कई लोगों की मौत की खबर

आज से नौतपा शुरू, 9 दिनों सूरज उगलेगा आग, बढ़ेगा तापमान और गर्मी

एक साल में 11 करोड़ टूरिस्ट पहुंचे मध्यप्रदेश, उज्जैन महाकाल लोक पहुंचे 5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here