सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों-विधायकों और कलेक्टर-कमिश्नर के साथ बैठक की… इस दौरान सीएम शिवराज ने अधिकारियों से वर्चुअली संवाद भी किया …यह बैठक मुख्यमंत्री निवास स्थित कार्यालय समत्व भवन में हुई थी…इस दौरान वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव महिला-बाल विकास श्रीमती दीपाली रस्तोगी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
इसे भी पढें- राहुल गांधी अब ‘पूर्व सांसद’, लोकसभा से जारी हुई सदस्यता रद्द होने की अधिसूचना
25 मार्च से योजना के लिए आवेदन
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में 25 मार्च से मातृ शक्ति सेवा महायज्ञ की शुरूआत हो रही है, इसके लिए महिला सशक्तिकरण के लिए लागू हुई ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना’ योजना में 25 मार्च से आवेदन शुरू हो जाएगा…यह कोई साधारण कार्य नहीं बल्कि महिलाओं की जिंदगी बदलने का मिशन है…उन्होने कहा कि योजना लागू करने के लिए बिना परेशानी और कठिनाई के महिलाएं आवेदन प्राप्त करें…ऐसे में हर ग्राम और वार्ड में संवेदनशीलता के साथ आवेदन प्राप्त करने की व्यवस्था की जाए.. गांव और वार्ड में शिविरों की जानकारी का प्रचार-प्रसार किया जाए…सीएम की तरफ से ई-केवाईसी को लेकर पैसे मांगने वालों पर FIR दर्ज कर कड़ी कार्रवाई ने निर्देश दिए गए।
इसे भी पढें- अभी जेल में ही रहेंगे मनीष सिसोदिया, ज़मानत पर कोर्ट का फैसला सुरक्षित
सीएम ने कहा कि ई-केवाईसी के लिए राज्य सरकार की तरफ से राशि उपलब्ध कराई जा रही है.. अगर कोई शख्स ई-केवाईसी को लेकर पैसा मांगता है.. तो उसके खिलाफ तुरंत FIR दर्जकर कड़ी कार्रवाई की जाए… इसके लिए केन्द्रों पर स्पष्ट लिखा जाए कि ई-केवाईसी नि:शुल्क होगा… जिन गांव और वार्डों में नेटवर्क की समस्या हो….और ई-केवाईसी करने में मुश्किलें आ रही है…वहां की बहनों को जिला प्रशासन वाहन व्यवस्था कर अन्य केन्द्रों तक ले जाएं ताकि उनका ई-केवाईसी हो सके…।
अभी जेल में ही रहेंगे मनीष सिसोदिया, ज़मानत पर कोर्ट का फैसला सुरक्षित
विपक्ष लामबंद! सुप्रीम कोर्ट पहुंचे 14 विपक्षी दल, ED-CBI की कार्रवाई पर गाइडलाइन मांगी