संसद में 1 फरवरी को देश का आम बजट पेश हुआ था जिसके बाद से अबतक सदन में एक भी दिन चर्चा नहीं हो पाई है, वहीं अदाणी मामले पर विपक्षी दल दोनों सदनों में लगातार हंगामा जारी है, मामले में संसदीय कमेटी बनाने की मांग हो रही है, आज फिर संसद में हंगामे के आसार हैं, इसके विरोध में कांग्रेस देशभर में प्रदर्शन कर रह है, हालांकि रविवार को संसद में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के समेत विपक्षी दलों ने बैठक की, इस दौरान अडानी-हिंडनबर्ग समेत अन्य मुद्दों पर रणनीति बनाने को लेकर चर्चा हुई, बैठक में कांग्रेस, DMK,NCP, BRS,JDU,SP,CPM,CPI, केरल कांग्रेस और शिवसेना शामिल रही।