कोरोना संक्रमण की डरावनी रफ्तार के बीच महाराष्ट्र में बुधवार रात 8 बजे से अगले 15 दिनों के लिए ‘कोरोना कर्फ्यू’ लागू हो गया. इसका नाम ‘ब्रेक द चेन’ दिया गया है, जिसका मकसद राज्य में बेकाबू कोरोना संक्रमण के प्रसार की रोकथाम करना है. राज्य के सीएम उद्धव ठाकरे ने मंगलवार की रात को इसका ऐलान किया था.सीएम ने जनता से अपील की है कि बेहद जरूरी होने की स्थिति में ही वे घर से बाहर निकलें. अन्यथा अपने-अपने घरों में सुरक्षित रहे… इसके साथ ही, गैर-जरूरी सेवाओं में लगे प्रतिष्ठानों और दफ्तरों पर रोक के साथ सार्वजनिक, सांस्कृतिक और धार्मिक सभाओं पर पाबंदी का भी ऐलान किया।
https://thepublicmentor.com/cbse-board-exam-cancil-10-and-12th-board/