मिशन 2024 को लेकर बीजेपी के खिलाफ एक मजबूत महागठबंधन बनाने की कोशिशों में लगे बिहार के सीएम नी​तीश कुमार अब उड़ीसा पहुंचे हैं। ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव जैसे नेताओं से मिलने के बाद नीतीश अब उड़ीसा के मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल के प्रमुख नवीन पटनायक से मिले हैं। हलांकि बीजेपी के खिलाफ तैयार किये जा रहे गठबंधन का हिस्सा नवीन पटनायक होंगे, ये अभी साफ नहीं है।

यह भी पढ़ें- राजस्थान: कांग्रेस में फिर सामने आई अंतर्कलह, राहुल के दौरे के बीच पायलट का हल्ला बोल, CM गहलोत पर लगाया बड़ा आरोप

हमारी एक जानी पहचानी दोस्ती है- पटनायक

उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर में नीतीश कुमार के साथ मुलाकात के बाद सीएम नवीन पटनायक ने कहा कि हमारी एक जानी पहचानी दोस्ती है और हम कई साल पहले सहकर्मी थे। आज किसी भी गठबंधन पर कोई चर्चा नहीं हुई। उड़ीसा के पुरी में बिहार सरकार को वहां बिहार भवन बनाने के लिए जमीन मुफ्त में दी जा रही है।

नीतीश की पटनायक से मुलाकात के मायने

दरअसल, नीतीश 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के ख़िलाफ़ एक महागठबंधन बनाने के लिए समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों को एकजुट करने के मिशन पर हैं। समझा जाता है कि नीतीश कुमार ने उन दलों को भी साथ जोड़ने की पहल की है, जो कांग्रेस के साथ विपक्षी एकता में आने में असहज महसूस करते हैं। इसमें टीएमसी, आप और समाजवादी पार्टी प्रमुख हैं। इसी कड़ी में नीतीश की नवीन पटनायक से मुलाक़ात बेहद अहम है।

2008 से पहले NDA का हिस्सा थी BJD

बता दें, पटनायक देश के किसी भी राज्य के सबसे लंबे समय तक रहने वाले मुख्यमंत्रियों में से एक हैं और वह नीतीश कुमार की तरह बीजेपी के पूर्व सहयोगी हैं। 2008 में NDA से बाहर निकलने के बाद से उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी से समान दूरी बनाए रखने की कोशिश की है। हालांकि, उन्होंने संसद में कई महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराने में बीजेपी सरकार का समर्थन किया है।

शरद पवार और उद्धव से भी होगी मुलाकात

नीतीश कुमार गुरुवार को मुंबई में एनसीपी प्रमुख शरद पवार और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे से भी मुलाकात करेंगे। समझा जाता है कि नीतीश की ऐसी बैठकें लगातार जारी रहेंगी। हाल के कई महीनों से नीतीश इसी प्रयास में लगे हुए हैं।

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश: खरगोन में बड़ा हादसा, 50 फिट ऊंचे पुल से नीचे गिरी बस, 22 लोगों की मौत, 18 घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here