देश में कोरोना का खतरा बढ़ गया है, नए वेरिएंट की आशंका के बीच राज्य सरकार अपनी-अपनी तैयारियां तेज कर दी है, स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड पर है, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को देशभर में सभी स्वास्थ्य सुविधाओं पर मॉक ड्रिल करने का फैसला किया, जिसमे कोरोना से निपटने के लिए अस्पतालों को जांचा-परखा गया।

बतादें कि चीन में कोरोना की रफ्तार जारी है, लगातार कई मौतें हो रही है, इसे लेकर भारत सरकार अलर्ट मोड पर है, सभी राज्यों में कोरोना से निपटने की कैसी स्थिति है, यह मॉक ड्रिल के माध्यम से परखा जा रहा है, देश के कई राज्यों में कोरोना के खतरे की आहट के बीच तैयारियों को परखने के लिए अस्पतालों में मॉक ड्रिल की गई, मध्यप्रदेश, छ्त्तीसगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में मॉक ड्रिल की गई, अस्पतालों में वेंटीलेटर, आक्सीजन प्लांट की जांच की गई, ऑक्सीजन प्लांट का प्रेशर और ऑक्सीजन पाइप लाइनों के साथ जरूरी उपकरणों की जांच की गई।

यूपी: नोएडा में नौकरानी की पिटाई, मारपीर का वीडियो वायरल

मॉक ड्रिल के दौरान वेंटिलेटर को दुरुस्त करने के लिए निर्देश दिए गए, कोराना के आपातकालीन स्थिति से निपटने को लेकर पहले से तैयारी तेज हो गई है, कोविड-19 वार्ड की तैयारियां पूरी कर ली गई है, अस्पतालों में स्टाफ ड्यूटी के लिए पीएमओ को निर्देशित किया गया है, वैक्सीनेश पर जोर दिया जा रहा है, ऐसे में मरीजों को राहत देने के साथ-साथ कोरोना प्रबंधन में भी मदद मिलेगी, मरीजों को इधर-उधर नहीं भटकना नहीं पड़ेगा, मेडिकल कॉलेजों में भीड़ में कमी आएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here