केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में बड़े निर्णय लिए गए हैं। इसी क्रम में फसलों के समर्थन मूल्य पर भी बड़ा फैसला लिया गया है और कई फसलों का MSP बढ़ाया गया है। इसके साथ ही सरकार ने भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के लिए 89 हजार करोड़ रुपये के पैकेज को मंजूरी दे दी है। इसका इस्तेमाल BSNL की 4G और 5G सर्विसेज को बढ़ाने के लिए किया जाएगा।
MSP पर बढ़ोत्तरी
लंबे समय से इन फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांग की जा रही थी और अब मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लेट हुए धान सहित कई फसलों का समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाया है। केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों के हक़ में फैसला लेते हुए तुअर दाल, उड़द दाल, धान और मक्के की MSP बढ़ाई है। बता दें कि, मिनिमम सपोर्ट प्राइस यानी एमएसपी की शुरुआत आजादी के बाद की गई थी।
यह भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया को याद कर क्यों रोए CM केजरीवाल? देखें वीडियो…
किस फसल पर कितनी बढ़ी MSP
केंद्र सरकार ने धान की एमएसपी में 143 रुपये प्रति क्विंटल, तुअर दाल की एमएसपी में 400 रुपये प्रति क्विंटल, उड़द दाल के न्यूनतम समर्थम मूल्य में 350 रुपये की बढ़ोतरी और मक्के की एमएसपी में 128 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बढ़ोतरी की है।
बढ़ी MSP के बाद कितने हुआ समर्थन मूल्य
बता दें कि सरकार के इस फैसले के बाद अब अब तुअर दाल की एमएसपी बढ़कर 7000 रुपये क्विंटल हो गया है। वहीं, उड़द दाल का समर्थन मूल्य बढ़कर 6950 रुपये हो गया है। मक्का और दान की MSP में भी बढ़ोत्तरी को मंजूरी दी है। मक्का एमएसपी 128 रुपये प्रति क्विंटल और धान एमएसपी 143 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाई गई है।
BSNL को बड़ी सौगात
बीएसएनएल को 89 हजार करोड़ रुपए का वित्तीय पैकेज मोदी कैबिनेट की तरफ से अप्रूव किया गया है। इस पैकेज का इस्तेमाल बीएसएनएल के 4G सेवाएं और 5G सेवाएं चालू करने के लिए प्रयोग में लाई जाएंगे।
बता दें, 4G को इसी साल 3 से 4 महीने में देश भर में चालू करने के लिए बीएसएनएल का साथ टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज निभाएगी। वह सॉफ्टवेयर लेवल पर हर चीज मुहैया कराएगी जिसके वजह से आसानी से 4जी सेवाओं का संचालन बीएसएनएल देशभर में कर सकेगी।
2023 में चालू होगा 5G
इतना ही नहीं BSNL को 5G में भी इस इस बार चालू कर दिया जाएगा। डूब रही इस कंपनी को अब ऐसा लग रहा है कि सरकार ने कमर कस के बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया है। आपको बताते चलें कि कंपनी ने पहले ही अपने अयोग्य एंपलाई को बाहर का रास्ता दिखाना शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप IND VS AUS: टीम इंडिया ने चुनी बल्लेबाजी