मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने बड़ा ऐलान किया है, उन्होंने घोषणा कि देश में लगे आपातकाल का पाठ राज्य के स्कूलों में बढ़ाया जाएगा… और अब प्रदेश के बच्चे इसका पाठ पढ़ेंगे।
दरअसल सीएम हाउस में लोकतंत्र सेनानी प्रादेशिक सम्मेलन का आयोजन किया गया था… इस मौके पर सीएम ने इसकी घोषणा की, उन्होंने कहा कि लोकतंत्र सेनानी सरकारी गेस्ट हाउस में 3 दिनों तक ठहर सकते हैं, स्टेट हाईवे पर अब टोल टैक्स में छूट मिलेगी, सरकार लोकतंत्र सेनानियों को ताम्रपत्र भी सौंपेगी, देश में लगे आपातकाल का पाठ किताबों में शामिल होगा जो स्कूली बच्चों को पढ़ाया जाएगा।
सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि आपातकाल के वक्त कांग्रेस का दुरव्यवहार पूरी दुनिया जानती है, आज पाकिस्तान में भी लोकतंत्र की हत्या हुई है, वहां के कैसे हालात हैं, दोनों देश एक साथ आजाद हुए थे… लोकतंत्र सेनानियों और स्वतंत्रता सेनानियों के कारण हमारे देश का लोकतंत्र मजबूती से खड़ा है, पूरा इंडिया गठबंधन लोकतंत्र को लेकर नाटकबाजी कर रहा है